
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग योजना के तहत युवाओं का संवर रहा भविष्य
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खण्ड के रैपुरा गांव में शुक्रवार जिला खादी ग्रामोउद्योग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ और पुरुषों को विभिन्न उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उद्योग लगाने में वित्तीय सहायता के बारे भी उनको बताकर रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला ग्रामोउद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्रामोउद्योग रोजगार योजना,मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार,निःशुक्ल दोना पत्तल आवेदन, निःशुल्क विद्युत चालित चाक, निशुल्क पापकान मशीन के बारे में ग्रामीणो को विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न रोजगार के जरिए ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। इसके साथ ही वह गांव में रहकर अपना रोजगार बढ़ा सकते। इसके लिए वित्तीय सहायता के साथ ही उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत भी निर्माण और सेवा से जुड़ी रोजगार की जानकारी दी गई। जिसमें इंटरलाकिंग ईट,स्पेलर,आटा चक्की,टेंट हाउस,रिपेयर की जानकारी देते हुए लोगो को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वही कुछ ग्रामीणों ने खादी ग्रामोउद्योग में आवेदन के बाद भी बैंक द्वारा लोन न देने की बात कही गई। जिसपर अधिकारियों ने ऐसी शिकायत मिलने पर डीएम के समक्ष रखने की बात कही।
इस मौके पर सहायक प्रबंधक जिला उद्योग विजय कुमार,वरिष्ठ सहायक दीप नारायण, ग्राम प्रधान मनोज यादव, मनियारपुर प्रधान अमरनाथ खरवार सहित भारी संख्या में ग्रामीण रहे।