
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के रमौली गाव सभा के राजस्व गाव हेबनापुर में बिगत तीन वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने आरसीसी बनवाये जाने के नाम पर खडन्जे को उखड़वा दिया गया लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी उक्त आरसीसी या खडन्जा नही लगवाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोस हैं।

वही ग्रामीण पारसनाथ विश्वकर्मा, पंचम साव, विजई साव, महेंद्र राय, वीरेंद्र राय, बच्चन विश्वकर्मा, मनोज साव, रामचंद्र विश्वकर्मा आदि का कहना है कि ग्राम प्रधान मनमानी करके जाति विशेष के लिए कार्य कराया जा रहा भले ही पूरा गाव उबड़ खबड़ गड्ढ़ा गुच्ची से आवागमन करने पर मजबूर रहे इससे उनका कोई मतलब नही हैं।
वही ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए हम ग्रामीणों ने ग्राम सचिव व विकास खण्ड अधिकारी को दिया लेकिन आज तक कोई कारगर कार्यवाही नही हुयी। जिससे हमलोगो को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्रामीणों ने आलाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अविलम्ब उसे बनवाये जाने की मांग की हैं।