
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड के नईकोट गांव में शंकर भगवान की जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिये ग्रामीण चंदा लगाकर बनाना चाह रहे है। जिसे दूसरे गांव के लोगों की ओर से रोके जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर उचित न्याय करने की मांग किया है। इस मौके पर गांव की काफी संख्या में महिलायें और ग्रामीण मंदिर निर्माण को लेकर एकजुटता दिखाया।
नईकोट गांव में शंकर भगवान की मंदिर पूरी तरह से जर्जर होगया था। जिसका जीर्णोद्धार के लिये ग्रामीणों ने आपस में चंदा लगाकर निर्माण कार्य के लिये मैटैरियल सहित निर्माण कार्य करा चुके है। वही उकनी गांव के कुछ लोग अपनी भूमि बताकर निर्माण कार्य को रोकना चाह रहे है। यही नही न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश होने का दावा भी कर रहे है। इसकी जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में महिलाये और ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर हो हल्ला मचाने शुरू कर दिया। जबकि पूर्व में राजस्व विभाग की टीम की ओर से पैमाईस भी किया गया था। उस समय उभय पक्ष की ओर से सहमति भी जताया गया था। मंदिर का निर्माण कार्य न रूके इसके लिये महिलाओं ने तहसील प्रशासन से मंदिर निर्माण की अनुमति दिलाने की मांग किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार शर्मा,कुंदन सिंह,कमलेश सिंह, संत कुमार सिंह, अमरेश पांडेय, आकाश सिंह,श्रीकांत पांडेय,तारापांडेय, माधुरी राय, चिंता देवी, सोनी,सुषमा शर्मा,उषा शर्मा सहित अन्य महिलायें मौजूद रही।