
सकलडीहा में सीवर पाइप नाला निर्माण कार्य की जांच शुरू
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा ग्राम सभा की ओर से बीते पांच माह पूर्व अंडर ग्राउंड सीवर नाला निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी और एक्सीईन लघु डाल के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। शनिवार को बीडीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में निर्माण कार्य की जांच किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरेाप लगाया कि नाला निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर जगह जगह चैंबर और नाला पट गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग किया।

विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम सभा सकलडीहा है। यहां पर विकास के लिये धन की कमी नहीं होता है। बीते दिनों ग्राम सभा की ओर से सीवर नाला अंडर ग्राउंड निर्माण कार्य शुरू कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य पूरा हुआ नहीं कि कागज पर निर्माण कार्य पूरा दिखाते हुए तत्कालीन सचिव ने अधिकारियों के दबाब में पैसा पास कर दिया। जबकि एक ही माह के अंदर जगह जगह चैंबर टूटकर बिखर गया। कई जगह नाला पट गया था। कई जगह चैंबर ही नहीं लगा है। ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने पर पुन: टूटे चैंबर के पास नाला की ढ़लाई किया गया। चैंबर ऐसा ढ़ाला गया कि सड़क से उंचा होगा। जिससे आने जाने पर ठोकर और जाम की स्थित होगयी है। जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने गुणवत्ता में सुधार कर नाला की साफ सफाई कराये जाने की मांग किया। जांच टीम ने सकरात्मक कार्य कराये जाने का भरोशा दिया।
इस मौके पर जिला प्रोवेसन अधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ विजय कुमार सिंह,एसडीओ लघुडाल अंजनी कुमार,टीए रामअवतार,महेन्द्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।