अध्यात्मचंदौलीब्रेकिंगशिक्षा

मीरा रानी दिवानी कहाने लगी का मंचन देख दर्शक हुए भाविभोर

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। स्थानीय क्षेत्र के कैथी फुलवरियां में श्रीमाता दयाकारिणी शुभांगी तस्य पुत्र श्री रामअवतार ब्रम्ह बाबा का वार्षिक श्रृगांर के उपलक्ष्य में रासलीला मंडली द्वारा श्री कृष्ण की भक्ति में भाव विभोर मीरा के दीवाने पन का मंचन किया गया। भक्त मीरा भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति की दिवानगी मीरा ने सारी सिमाये पार करते हुए संसार के सब सुख को तुच्छ बताते हुये कृष्ण के प्रति अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। मीरा का वियोग और भाव का मंचन देख हजारों स्रोताओं ने करतल ध्वनि से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया और श्रोता जयकारे लगाते रहे।

रासलीला कलाकार राधेश्याम, धनश्याम, दिनेश, बदनश्याम व योगेश शर्मा अद्भूद मंचन कर लोेगों को भाव विभोर कर दिया। वही इस अवसर पर रामसेवक उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, दीनानाथ पाण्डेय देवेश, श्रीप्रकाश तिवारी, संजय, अखिलेश, हृदयनारायण मिश्र, आदि उपस्थित रहे।

सात गावों को भंडारे के दिन बाबा का पहुचा निमंत्रण

श्रीमाता दयाकारिणी शुभांशी तस्य पुत्र श्री रामअवतार ब्रम्ह बाबा का पांच द्विवसीय वार्षिक श्रृगांर अवसर पर बाबा के गांव के आस-पास के सात गावों को बाबा के भ्ंाडारे का निमंत्रण दिया गया है जिसमें सभी सात गावो के लोग भंडारे के दिन घरो में चुल्हे नही जलाते और वे बाबा के भ्ंाडारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण करते है। बाबा की कृपा अपरमपार है चाहे भीड़ जितनी भी हो किसी भी चीज की कोई कमी नही होती। गांव का सामजस्य काबिले तारिफ रहा हर कोई हर सम्भव मदद करने को तैयार है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!