
चंदौली। 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ ने समस्त अधिकारियों और कर्मियों को तम्बाकू निषेध को लेकर शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान में सीएमओ समेत समस्त अधिकारियों व कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

गोष्ठी के दौरान सीएमओ ने कहा कि तम्बाकू न सिर्फ धुम्रपान के रूप में घातक हैं बल्कि यह गुटका, खैनी आदि के तौर पर भी व्यक्तियों के लिए बेहद नुकसानदायक है। इन तम्बाकू उत्पादों के सेवन से रोग-प्रतिरोधक क्षमता सामान्य व्यक्तियों से बेहद कम होती है। इसके सेवन से व्यक्ति को फेंफड़े की टीबी, मुंह, गले, फेंफड़े का कैंसर आदि गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यदि महिलाएं भी धुम्रपान कर रही हैं तो उन्हें गर्भावस्था के दौरान या प्रसव संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसका असर उनके पेट में पल रहे भ्रूण पर भी हो सकता है। वहीं ऐसे लोग पहले से दमा (अस्थमा) से ग्रसित हैं उनके लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने सलाह दी इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जनपद सलाहकार डॉ अभिषेक सिंह ने कहा कि आजकल युवाओं में धूम्रपान का चलन लगातार बढ़ रहा है। दूसरों को देखकर युवा धूम्रपान के लिए प्रभावित हो रहे हैं। इससे युवाओं में रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। धूम्रपान करने से टीबी के मरीजों में वजन में कमी होने की आशंका भी बढ़ जाती है जो सम्पूर्ण उपचार में बाधा बनती है। हर टीबी मरीज को संदेश दिया जाता है कि वह तम्बाकू सेवन की अपनी आदतों को खुल कर चिकित्सक को बताएं।
इस मौके पर नोडल ntcp जिला सलाहकार , साइकोलोजिस्ट एवम सामाजिक कार्यकर्ता ने तम्बाकू निषेध पर विचार रखे। बताया की इसके अलावा अन्य कार्य दिवसों में टीम क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। तम्बाकू उन्मूलन को लेकर हेल्प लाइन नंबर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर कुसुम मिश्रा सोशल वर्कर, शिल्पी सिंह काउंसलर, गोविंद प्रसाद, गीता, अनीता आदि मौजूद रही।