
परिवर्तन न्यूज चंदौली
धीना। धानापुर विकास खंड के एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन बनने के लिए हरी झंडी मिल गई। इसके लिए शासन से साढ़े चार करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय के जमीन का सीमांकन करवाया। ताकि उक्त भूमि पर कस्तूरबा विद्यालय का भवन बन सके।

धानापुर विकास खंड के एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बनवाने को लेकर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने विधायक सुशील सिंह से मांग किया। इसको देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बनवाने का पहल किया।इसके लिए शासन से 4 करोड़ 53 लाख रुपए स्वीकृत हो चुका है। आवासीय विद्यालय बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों के बच्चों को काफी सहूलियत हो जाएगी। गरीब परिवार के छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने विधायक सुशील सिंह का सराहनीय प्रयास है।
पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली मौके पर पहुंचकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बनने के जमीन का अधिकारियों से साथ मौका मुआयना किया।
इस मौके पर प्रधान मुकेश यादव, अवर अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता अजय यादव, टुनटुन सिंह, अंगद सिंह,संतोष सिंह,अशोक सिंह,पप्पू तिवारी, टप्पू सिंह आदि रहे।