
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, मानव रक्षा विषय पर तृतीय एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

अपने उद्बोधन में कहा कि हमें यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए और सड़क पर चलते समय सावधानी रखनी चाहिए। इस अवसर पर”सड़क सुरक्षा, जीवन की रक्षा” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का पर आयोजन किया गया। उसके बाद तीनों इकाइयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। जिसको प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सभी छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक सड़क सुरक्षा संबंधित तारों और स्लोगन का बोलते हुए महाविद्यालय से चयनित ग्राम, सकलडीहा,नागेपुर, और तिमिलपुरा नाम में लोगों को जागरूक किया और वापस महाविद्यालय में आकर एक बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सकलडीहा थाना के उपनिरीक्षक द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी जीवन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव, अजय कुमार यादव कर्मचारियों में धर्मेंद्र, बृजेश, शुभम आदि उपस्थिति रहे।