
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने तीन शव बरामद किए तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव में अपनी बहन के यहां आए लकी (14) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक लकी जो कि वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के लेढूपुर का निवासी है। उसकी मां ने अपनी बेटी पर आरोप लगाया है कि उसका एक दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग चलता है। इसी कारण से उसने अपने छोटे भाई की हत्या करा दी है। वहीं मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस तथा फोरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच कर रही है।
वहीं दूसरी घटना सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव की है। जहां बीए के छात्र सेवालाल मौर्या (22 वर्ष) की मां मुगलसराय गई थी। जो कि देर होने के कारण नहीं आ पाई और पिता खेत पर रहते हैं। सेवालाल घर में अकेला था। उसी के दौरान बुधवार की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह जब घर वालों ने देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं तीसरी घटना जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव में हुई। गुरुवार शाम सरसो के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास में जुटी रही। युवक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है।