
प्रयागराज। धूमनगंज के 80 शाह उर्फ़ पीपल गाँव में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हो गई। डकैत घर से नगदी, गहने समेत अन्य समान ले गए हैं। डकैती की यह वारदात शनिवार को दोपहर करीब एक बजे हुई।
बैंक ऑफ बड़ौदा की मीरापुर शाखा में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत विशाल कुमार के घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे। बताया जा रहा है कि करीब एक बजे घर पर कुछ लोग आए और विशाल कुमार के बारे में पूछा। विशाल कुमार की पत्नी ने आगंतुकों को बताया कि वह कहीं गए हैं तो आगंतुक पानी पिलाने की बात कहकर घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद पिस्टल सटाकर घर वालों को डराया धमकाया और लाखों रुपए नगद और जेवरात समेत सीसीटीवी और डीबीआर लेकर चंपत हो गए। थोड़ी देर बाद विशाल कुमार को उनकी पत्नी ने घटना की जानकारी दी। घर पहुंचने के बाद विशाल कुमार ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।