
चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गणेश गांव में पंधारी चौधरी पुत्र मिठाईलाल चौधरी के रिहायशी झोपड़ी में शनिवार की दोपहर में आकस्मिक आग लगने से पूरी गृहस्ती जलकर राख हो गई। आग की लपटे और धुंआ को देख घर के लोगों ने शोर मचाया। ग्रामीण इकट्ठा हो उसमें बधी गाय, भैंस को किसी तरह बाहर निकाला।
हालांकि परिवार में रह रही एक महिला और चार बच्चियों को कोई नुकसान नहीं पहुंच पाया। घर में खाने के लिए रखे गेहूं,चावल जैसे सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। शाम को खाने ले लिए कुछ नहीं बचा।
पंधारि एक मजदूर आदमी है दिन भर मेहनत मजदूरी करता है और अपने परिवार का भरण,पोषण करता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है की हम लोग प्रशासन को फोन किए लेकिन उधर से कुछ जवाब नही मिला न कोई आया। पड़ोस के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया।