
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ के आवाहन पर शिक्षकों ने विभिन्न मांगों केा लेकर केन्द्र सरकार के नितियों के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार के सामने पुरानी पेंशन योजना लागू करना, नई शिक्षा नीति को वापस लेने व आठवां वेतन आयोग लागू करने की मांग उठाया।
वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की नई शिक्षा निति शिक्षकों के बिलकुल विपरीत है। सरकार को अपने इस फैसलों को वापस लेने की जरूरत है। सरकार शिक्षकों को हित को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग किया। संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह यादव ने आठवां वेतन आयोग को लागू करने की मांग दोहराया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अध्यक्षता प्रोफेसर शमीम राइन ने कहया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव, प्रोफेसर उदय शंकर झा, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रोफेसर विजेंदर सिंह. श्याम लाल यादव ,संयुक्त मंत्री प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव, अजय यादव ,डॉक्टर सीता मिश्रा, वंदना कुमारी,डॉ अनिल तिवारी , प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, संदीप सिंह.,यज्ञ नाथ पांडेय,डा.अमन मिश्रा आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।