
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के मांटी गांव का जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास सहित आठ मजदूर बीते शनिवार को तेलंगाना के टनल में चल रहे सुरंग के धस जाने से फसे हुए है। शुक्रवार को विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा में मामला उठाते हुए लापता लोगों को सकुशल निकालने व घर वापसी भेजने की मांग किया है। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा दलबल के साथ मांटी गांव पहुंचकर परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया है। घटना को लेकर परिजनों में खलबली मची हुई है।

मांटीगांव का श्रीनिवास तेलनंगाना में जयप्रकाश एसोसिएट लिमिटेड के श्री श्रलम टनल प्रोजेक्ट (एसएलबीएस) में मैकेनिकल इंजिनियर पद पर काम करते है। बीते शनिवार को तेलनंगाना के डोमल पेंटा गांव जिला कूरनूल में एक सुरंग के धस जाने से दो मिस्त्री, चार लेबर सहित जूनियर इंजिनियर के साथ अन्य कर्मी फसे हुए है। जिसकी सात दिन बाद भी कोई सूचना उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही है।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा में नियम 56 के अर्न्तगत मामला उठाते हुए जूनियर इंजिनियर सहित अन्य लोगों को सकुशल वापसी निकलवाने व घर पहुंचाने की मांग उठाया है। जबकि इस मामले में परिजन भी जिला प्रशासन से मिलकर प्रदेश सरकार से सकुशल वापसी की मांग कर चुके है।
वही एसडीएम अनुपम मिश्रा जूनियर इंजिनियर के घर पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से तेलंगाना सरकार से सर्म्पक कर हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश राम,राजस्व निरीक्षक शेख कलीम,गयासुद्दीन लेखपाल संजय पचौरी सहित अन्य मौजूद रहे।