
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। आबकारी विभाग की ओर से शराब और बीयर दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया नये सिरे से किया जाना है। इसको लेकर आवेदन कर्ताओं की ओर से प्रपत्र नियमानुसार लिया जा रहा है। साल्वेंसी पर रिपोर्ट लगाने को लेकर राजसव कर्मियों की हीला हवाली किये जाने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। तहसील के अधिवक्ताओं क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की ओर से रिपोर्ट लगवाने में मनमानी को लेकर आक्रोश जताया है।
सकलडीहा तहसील के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से साल्वेंसी लिया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट लेखपाल कीर ओर से लगा दी जा रही है। लेकिन क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक साल्वेन्सी पर रिपोर्ट लगाने मे हीला हवाली कर रहे है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मियों की मनमानी के कारण राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने तहसील और जिला प्रशासन से मनमानी पर अंकुश लगाने व राजस्व का नुकसान होने से निजात दिलाने की मांग किया है।