
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से बीते कई दिनों से बीएड की परीक्षा संचालित है। बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त उड़ाका दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी कैमरा सहित परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
परीक्षा के संचालन हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से विभिन्न जनपदों के लिए अलग-अलग उड़ा का दल का गठन किया गया है।
जिसमें चंदौली जनपद के उड़ाका दल का नेतृत्व प्रोफेसर विजेंदर सिंह सकलडीहा पीजी कॉलेज एवं सदस्य प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह और डॉ. संदीप जायसवाल के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।
उड़ाका दल ने सकलडीहा पीजी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की सीसी कैमरा का निरीक्षण किया। इसके अलावा परीक्षार्थियों के स्मार्ट वॉच और मोबाइल पर परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित होने की बात कही। इस दौरान कुछ छात्रों की ओर से अनुचित संशाधन का प्रयोग करने पर उन्हें रिस्टीकेट किया। उड़ाका दल की औचक निरीक्षण से परीक्षार्थियों में खलबली मचा रहा।