चंदौलीब्रेकिंग

पेयजल के लिये हाहाकार, क्षतिग्रस्त जल निगम की पाइप मरम्मत को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

राहगीरों से लेकर कारोबारियों का दो दिन से कारोबार हो रहा प्रभावित

परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। मोबाइल कंपनी की केबिल डालते समय मंगलवार की देर शाम जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी। कंपनी के ठेकेदार की ओर से दो दिन बाद भी टूटी पाइप का मरम्मत नही होने से कस्बा में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। वही सड़क पर जलभरॉव के कारण राहगीरों को आने जाने में समस्या और कारोबार चौपट हो रहा है। जिसे लेकर व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। टूटी पाइप का शीध्र मरम्मत नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आगामी दिनों होली का त्योहार है। इसके साथ ही रमजान का पवित्र माह चल रहा है। बीते दो दिन पूर्व प्राइवेट मोबाइल कंपनी की ओर से मशीन से खोदाई के दौरान जल निगम की पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त होगया है। जिसके कारण सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है। दो दिनों से उपभोक्ताओं के यहां पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। इसके साथ ही राहगीर और बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जलभरॉव के कारण पटरी व्यवसाई और दुकानदारों को भी कारोबार ठप है।

जबकि होली और रमजान का त्योहार पर खरीदारी के लिये आने वाले ग्राहक वापस लौट जा रहे है। आक्रोशित व्यापारियों ने टूटी पाइप का मरम्मत नहीं होने पर ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने बताया कि समस्या का शीध्र समाधान नहीं होने पर व्यापारी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे।

इस मौके पर विरोध जताने वालों में बरकत अली भोदू, मुकीद अहमद,संतोष, सुदामा,अखिलेश यादव टेंगरी, संत,शशी,मुराहू, संदीप,तलब सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!