
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के विभिन्न कोटे की दुकानों पर वजन में घटतौली किये जाने से र्काडधारक त्रस्त हो चले है। कार्डधारको का कहना है कि यदि 20किलो राशन दिया जाता है तो उसमें ढ़ाई से तीन किलोग्राम कम होता हैं।
कार्डधारकों को कहना है कि सरकार अगर डाल-डाल चल रही तो कोटेदार भी अपना दिमाग लगाकर पात-पात चलने में पीछे नही हैं सभी कोटेदारो के पास दो इलेकट्रानिक मशीने है। एक मशीन पास मशीन से जुड़ी है और दुसरी मशीन उससे अलग है। पहले दिन कोटेदार पास से मशीन से अंगूठा लगवा देते हैं और दुसरे दिन जब राशन बाटते है तो दुसरी मशीन से बाटा जाता है जिससे राशनकार्ड धारको कम राशन दिया जाता हैं जिससे ग्रामीण हलकान है।
कार्डधारकों का कहना है कि अगर जिलापूर्ति अधिकारी या विभागीय अधिकारी अगर दुकानो की जांच करने आते तो दूध का दूध व पानी का पानी होना तय है और राशनकार्ड धारकों को सही से राशन मिल जाता।