
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा पड़ोस की आठ वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों के साथ गांव के सैकड़ों लोगों ने हाइवे पर चक्काजाम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए कारवाई का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक होली की रात में अपने पड़ोसी की आठ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जब उक्त लड़की ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिवार वालों ने पुलिस को फोन पर सूचित किया। लेकिन पुलिस तत्काल वहां नहीं पहुंची जिससे नाराज होकर सैकड़ों लोग लीलापुर हाईवे पर पहुंच गए। और उक्त लड़की को चारपाई पर लिटाकर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। तथा सभी को समझाते हुए लड़की को उसके परिजनों के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। तथा आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया गया।
सीओ राजेश कुमार राय ने उक्त गांव में पहुंच कर घटनास्थल आदि का निरीक्षण किया।