
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के कैलावर स्थित एस.के.एस मार्डन स्कूल चन्दौली में शनिवार की देर शाम सांसाद बिरेन्द्र सिंह फीता काटर मैच का उद्घाटन करते खिलाड़ियो से रूवरू हुए। इस पहला मैच एसकेएस सकूल कैलावर व ड्रिम इंडिएन गुरूकुलम् मुगलसराय के बीच खेला गया।
वही इस दौरान चन्दौली सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए मैच में जीत हार नही होता बल्कि खेल में बारिकियों को पकड़ की उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता हेाती हैं। जो एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती हैं। खेल में कभी भी अति उत्साहित नही होना चाहिए और ना ही हतोत्साहित होना चाहिए क्योकि हार व जीत एक रथ के दो चक्के के समान होता है जो कभी जीत तो कभी हार के रूप में सामने आता। खेल में केवल धैर्य और अच्छे कला प्रदर्शन, मधुरवाणी से हार को जीत में तब्दील किया जा सकता है।
इस दौरान सकलडीहा सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, रामबिलास यादव, सुभाा यादव सहित सैकड़ो किक्रेट प्रेमी व बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक मैच खेला जा रहा था।