16 मार्च को पीपीसी जौनपुर का होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद

परिवर्तन न्यूज डेस्क
जौनपुर। आगामी 16 मार्च रविवार को पूर्वाहन जौनपुर जिला मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) की ओर से होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह में एक हिंदी दैनिक अखबार के संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के साथ जिले के कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट लेखनी करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जौनपुर जिले से जुड़े हुए सभी पत्रकार प्रेस क्लब के मेंबर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस क्लब के सभी जिले के जिला अध्यक्ष अपनी टीम के साथ भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम मे पीपीसी कार्ड वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी कृपा शंकर यादव (मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिला अध्यक्ष पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर ने दी। और उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर के जो मेम्बर कार्यक्रम मे उपस्थित नहीं होगा उसकी सदस्यता भी समाप्त हो सकती है।