चंदौलीब्रेकिंग

होली पर बिजली की शॉट सर्किट से रिहायशी मड़ई में लगी आग, एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत दूसरी झुलसी

गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव में होली के दिन बिजली के शॉट सर्किट से गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। इससे आग के चपेट में आने से एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत हो गई। जबकि एक गाय झुलसने के साथ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया था ग्राम प्रधान दिनेश यादव के सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

सबल जलालपुर ग्राम सभा के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव चार रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ रहते है। इसमें एक मड़ई में बकरी व दूसरे मड़ई में गाय को बांधने का काम करते है।जबकि दो मड़ई में रहन सहन का कार्य करते है। होली के दिन एक तरफ सभी रंग में सराबोर थे तो दूसरी तरफ रिहायशी मड़ई में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई। मड़ई में आग की लपटे देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे व पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

सूचना पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दिया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। अगलगी में एक दर्जन बकरी,एक दुधारू गाय की मौत हो गई। वहीं एक गाय झुलसने से जिंदगी व मौत से लड़ रही है। जबकि रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, बर्तन,रजाई, तोसक, मोबाइल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। इससे गरीब परिवार होली के दिन खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!