
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चहनियां। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को चकिया बिहारी मिश्र गांव के मंदिर में मां बंगलामुखी की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा सुबह से ही देवी मंदिर में माता की जय जयकार होती रही।

मां का दर्शन वह पूजा अर्चना कर भक्त निहाल हो गए श्रृद्धालुओं ने मां की स्तुति कर सुख समृद्धि की कामना की देवी मंदिर माता के जयकारों और घंटों की ध्वनि से गूंज उठे मंदिर के पुजारी मधुकर पांडेय का कहना है जो भी भक्त श्रद्धा भाव से मां के दरबार में आते हैं मां बंगलामुखी उनकी मनोकामना पूरी करती है। पुजारी जी कहते हैं की दूर दराज से और क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु आते हैं।
उपस्थित मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजन मिश्रा प्रधान, उपाध्यक्ष रामप्रवेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अंबरीष मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, रत्न शंकर उपाध्याय, प्रद्युम् मिश्रा, दर्जनों कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे।