
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव मे स्थित श्री गोरयाडीहा बाबा का वार्षिक श्रृंगार का आयोजन नवरात्र के सत्तमी के दिन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। वही भजन गायको ने अपने भक्ति गीत से सबको भक्ति रस से विभोर कर दिया। दूसरी तरफ पंडाल में दूर दराज से आए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

श्रृंगार उत्सव पर श्री गोरयाडीह बाबा मंदिर परिसर को फूल मालाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जो मन को मोह रहा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन मौर्य सहित पूरे ग्रामवासी मिल जुलकर भंडारे मे एक दूसरे का हाथ बटाते रहे। इस भक्ति भरे माहौल मे श्रद्धालुओं ने भक्ती रस के भजनों को सुनकर भक्ति भाव मे लीन हो गए।
बाबा श्री गोरयाडीहा का अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही देर रात्रि तक हजारों भक्तों ने भंडारे मे सम्मिलित होकर प्रसाद का आनंद लिया।