
हरियाणा से बिहार ले जाते समय डेढ़ावल चौकी के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर किया जब्त
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को डेढ़ावल चौकी के समीप घेराबंदी करके एक पिकअप में प्लाईवुड की लकड़ी में छुपाकर बिहार ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। पकड़ी गयी शराब की कीमत 6 लाख से अधिक की बताया जा रहा है। सीओ रघुराज ने पकड़े गये शराब तस्करों से पूछताथ के बाद विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है।

कोतवाल हरिनारायण पटेल टीम के साथ सुबह बैंक चेकिंग के बाद क्षेत्र में भ्रमण पर निकले हुए थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर कोतवाली और आबकारी विभाग की टीम डेढ़ावल कमालपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इसी बीच आवाजापुर से होते हुए डेढ़ावल के कमालपुर के रास्ते से होकर बिहार जा रही पिकअप को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते हुए चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करके रोक लिया। जांच पड़ताल में दो शराब तस्करों को पीकअप में प्लाइवुड की लकड़ी के अंदर 72 पेटी अंग्रेजी शराब और 160 पीस बीयर केन होने पर तस्करों को बरामद शराब के साथ कोतवाली ले आयी। पकड़े गये शराब तस्कर बिहार के छपरा जिला मिल्कीपुर थाना दिघवार संजीत प्रसाद और पप्पू कुमार निवासी सैदपुर बिहार को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया।
सीओ रघुराज ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों की अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा,दरोगा जनक सिंह, मुकेश, अवधेश, अभिषेक सिंह रोहित,शैलेष और इमरान मसूद रहे।