
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को सकलडीहा कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का दर्शन पूजन के लिये भीड़ जुटा रहा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नागेपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस मौके पर देर शाम तक भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।

पवन पुत्र हनुमान की जंयती पर कस्बा के टिमिलपुर, नागेपुर, ओढ़वली आदि मंदिरों पर सुबह से ही महिला सहित ग्रामीणों का भीड़ दर्शन पूजन के लिये जुटा रहा। भक्तों की ओर से भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया था। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दलबल के साथ नागेपुर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करते हुए मंदिर की और सुदरीकरण कराये जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अरविंद राजभर,महेन्द्र यादव, प्रधान सुरेन्द्र यादव,रतेन्द्र राजभर,पप्पू यादव,भरत यादव,अखिलेश तिवारी,पप्पू सिंह,टुनटुन राजभर,व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,संजय सेठ सहित अन्य मौजूद रहे।