
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। बरहनी विकास खंड बरहनी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में पाठ्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी अजीत पाल एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे,जिला मीडिया प्रभारी आदर्श बलराम पाठक, प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमेरिका राम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पूरे प्रदेश स्तर पर विगत कई वर्षों से सिर्फ और सिर्फ कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार के सौजन्य से प्रतिवर्ष आहूत किया जाता है। पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी, कलम इत्यादि सहायक सामग्री का वितरण किया जाता है।यदि पुनः आवश्यकता हो तो बच्चों को यह पुनः प्रदान की जाती है।
मुख्य अतिथि बीईओ अजीत पाल ने कहा कि इस प्रकार की अनूठी पहल का अनुकरण प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिए जिससे कि समाज में विद्यालय की छवि उज्जवल हो सके। विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षिक मार्गदर्शन में काफी सहयोग प्राप्त होगा। उनका विकास संभव हो सकेगा।आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम का संचालन करना और बच्चों के मध्य जागृति पैदा करना विद्यालय परिवार की एक सराहनीय पहल है।
विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका राम ने प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। इस अवसर पर सभा का संचालन सहायक अध्यापक शशि राम ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण दिनेश कुमार सिंह, अरविंद, ज्ञान प्रकाश, पखंडू मौर्य एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।