
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चहनियाँ। विकास खंड अंतर्गत गुरेरा से नादी तक नादी से धानापुर तक टू लेन सडक निर्माण का कार्य चला रहा है। इसके निर्माण कार्य में बहुत अनियमितता देखने को मिल रही है। सडक के उपरी परत को जेसीबी से हल्का खुरच कर गिट्टी डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। जब इस सडक पर हैवीवेट की गाड़ी चलेगी तो पूरी सडक उखड़ जाएगी।
सडक निर्माण कार्य तो दूर है जितने भी पुल बना रहे हैं उन पुलों में भी बहुत कमियां देखने को मिल रही है। गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। और चेताया कि सड़क व पुलिया निर्माण कार्य अगर सही से नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को बात होंगे।

रामगढ़ बाण गंगा के नदी पर अंग्रेजों के जमाने का पुल बना हुआ था जो जर्जर हो चुका था सडक चौडीकरण के कारण इसे तोडकर फिर से नया और बडा पुल बनाया जाना था। लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस पुरानी पुल के बेस पर ही नया पुल और सकरा पुल बनाना चालू कर दिया। जब रामगढ़ गांव के लोगों तथा क्षेत्रीय जनता को इसका पता चला तो लोगों ने इसका विरोध किया और पुल निर्माण कार्य रूकवा दिया।
निर्माण कार्य रुक जाने पर मजदूरों ने इसकी सूचना जेई को दी मौके वारादात पर जेई ने आकर कार्य का निरीक्षण कर लोगों से काम रूकवाने के बारे में पूछा तो लोगों ने कहा कि पुल मानक के अनुसार नहीं बन रहा है इस पुल में बहुत खामियां है। जब तक यह पुल सही मानक के अनुसार नहीं बनेगा हम सभी क्षेत्रवासी इसका निर्माण काम नहीं होने देगें।
जेई के लाख समझाने पर भी लोग अपनी जिद पर अडे रहें। फिर जेई ने अपर अधिकारियों की इसकी सूचना दी फिर जेई लोगों के विरोध के नहीं झेल सकें और वहाँ से दुम दबा के निकलना उचित समझा।
आपको बताते चले कि रामगढ़,रईया कूरां,बरिया, मुहम्मदपुर, मुकुन्दपुर, सढान, नौदर, से लेकर बीस गांव हर साल बाढ की चपेट में आते हैं जिससे क्षेत्र के किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल बाढ में डूब जाती जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पडता है तथा भारी मात्रा में मवेशी और जान माल की हानि होती है। हर जगह रोड बन गये हैं लेकिन पुलिया सकरी बनी है जिससे बाढ का पानी निकलने में समय लगता है और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।
इसलिए जब आज रामगढ़ बाड गंगा पर पुल बन रहा था तो लोगों ने हो हल्ला, धरना दर्शन कर पुल का निर्माण कार्य रुकवा दिया और सांसद, विधायक और पी डब्लू डी के अधिकारियों से अपील की, कि वो सभी मौके वारदात पर आकर नीरीक्षण करें और पुल निर्माण में मिल रही खामियाँ का अवलोकन कर फिर से चौडा और बडा पुल का निर्माण काम कराएं।
रामगढ़ गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह, श्यामलाल सिंह, रामअवतार पाण्डेय, सुबाष सिंह फौजी ने सरकार और पी डब्लू के अधिकारीयों से मांग किया है कि इस पुल को मजबूत, चौडा और बडा बनाए ताकि बाढ का पानी आसानी से निकल जायें और किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाएं और किसान आत्महत्या न करें। साथ ही मुहम्मद पुर से रामगढ़ तक ओवर ब्रिज की भी मांग की ताकि बाढ के समय आवागमन में असुविधा न हो।
इस मौके पर संतोष सिंह, गोपाल पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव, मैनू सिंह,रामकृपाल सिंह, शिवदत्त पांडे, सतीश प्रजापति, रामसेवक यादव,मुकेश साहनी,गुद्दर सिंह, जय श्री राजभर, बबलू अंसारी,पहलू यादव, अर्जुन सिंह अंकल,मुलायम,मिठाई यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।