
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। चहनिया विकास खंड के मोलनापुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटातौली और दुर्व्यवहार भी किया जाता है। शिकायत के बाद भी तहसील में बैठे पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से लेकर पूर्ति निरीक्षक कोटेदारों से सांठ गांठ कर जांच के नाम पर कोरमपूर्ति कर लेते है। ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर विभागीय अधिकारियों और कोटेदार की जांच की मांग किया है। डीएम ने दो दिन में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मोलनापुर गांव के ग्रामीणों का आरोप था कि चार यूनिट पर मिलने वाले 20 किलोग्राम राशन की जगह ईंट और पत्थर से तौलकर ईपास मशीन से राशन खारिज करा लेता है। उसके बाद 10 किलोग्राम ही राशन देता है। जब इसका विरोध किया गया तो कोटेदार और उसके परिजनों ने मिलकर कार्डधारकों से दुर्व्यवहार पर उतर आते है। इसकी शिकायत थानेदार से लेकर विभागीय अधिकारियों से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मनबढ़ कोटेदार आए दिन कार्डधारकों के साथ बदसलूकी और घटतौली करता है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और कोटेदार की सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए जांच कराये जाने की मांग को लेकर डीएम को पत्रक सौपा।
प्रदर्शन करने वालो में अनिल,सोनू, जितेन्द्र, रामदुलारी, महेश,रमेश यादव,कन्हैया,अवनीश,मुलायम यादव सहित दर्जनों लोग रहे।