
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। महुजी चौकी पर शुक्रवार को विदाई समारोह व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चौकी प्रभारी तरुण कश्यप का स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई किया गया। जबकि नवागत चौकी प्रभारी सुरेश सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित नागरिकों, व पुलिसकर्मियों ने चौकी प्रभारी तरुण कश्यप का माला पहनाकर भावभीनी विदाई किया।मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक गया।

समाजसेवी विनय बिंद ने कहा कि महुजी चौकी प्रभारी तरुण कश्यप ने अपने छोटे से कार्यकाल में ग्रामीणों व आम जनमानस से काफी घुल मिल गए थे। बड़े बड़े विवादों को सलीके तौर पर खत्म करवाने का प्रयास करते रहे।क्षेत्र में घटना दुर्घटना होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्या का निदान करवाने में हमेशा आगे रहे। इनका निर्विवाद कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इससे दिन पर दिन ग्रामीणों से काफी घुल मिल गए।नवागत चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा कि अपराधियों पर लगाम कसने का पूरा काम किया जाएगा। अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा। पशु तस्करों,शराब तस्करों पर नकेल कसा जाएगा।
इस मौके पर विकास निषाद, अखिलेश त्रिपाठी, ललित खरवार, अभिनाश चौरसिया, बिहारी बिंद, सेचू बिंद आदि रहे।