परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार कस्बा में बुधवार को स्कार्पियों सवार दबंगों ने 20वर्षीय दिघवट गांव निवासी रवि राजभर को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक की सोने की चैन भी छिन लिया गया है।

दिघवट गांव सुनील राजभर का पुत्र रवि राजभर अपने बहन गुड़िया को लेकर हरिचरना पौनी शादी में बाइक से जा रहा था। नईबाजार कस्बा में चम्पा मेडिकल के सामने स्कार्पियों सवार युवकों ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। दूसरी बार धक्का मारने पर बाइक सवार युवक के पूछने पर स्कार्पियों सवार मनबढ़ युवकों ने गाड़ी से उतरकर मारने पीटने लगे। साथ में बहन के बीच बचाव करने पर मनबढ़ युवकों ने महिला से भी दुर्व्यवहार किया। युवक जान बचाने के लिय भागकर पुलिस चौकी पर पहुंचा। जहां दबंगों ने चौकी पर भी युवक को मारा पीटा।
आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक की सोने की चैन भी छिन लिया। घटना की जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
चौकी प्रभारी के नहीं होने पर पीड़ित कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दिया। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।