बिजली रोस्टर में परिवर्तन, ग्रामीण क्षेत्र में दिन में भी मिलेगी बिजलीं आपूर्ति
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। गेहूं की फसल की कटाई नहीं होने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दिन में घंटों बंद रहता था। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती थी। गुरुवार को इस संबंध में उच्चाधिकारियों की से उपकेंद्र से संचालित गांवो में बिजलीं अब दिन में भी बिजली देने का आदेश जारी किया गया है। गर्मी में दिन में बिजलीं मिलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी।

सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड,नोनार,कमालपुर,चहनिया और कुछमन संचालित है। इन फीडरों से सैकड़ो गांवो के लाखो की आबादी को बिजलीं दी जाती है। बीते अप्रैल माह में गेहूं की फसल में शॉर्ट-सर्किट से आग न लगे इसलिए दिन में 10 से 5 बिजलीं बंद की गई थी। इससे गर्मी में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजलीं के बिना गर्मी में राहत देने वाले उपकरण शो-पीस बन गए थे।
गुरुवार को इस रोस्टर में बदलाव हुआ है। अब सुबह 7 से 10 और 12:30 से 3:30 बजे तक बिजलीं कटेगी। दिन में बिजलीं मिलने से लोगो ने राहत की सास लिया है।
एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि गेहूं की कटाई हो चुकी है। अब दिन में बिजलीं मिलेगी।