चंदौलीजिलाब्रेकिंगशिक्षा

छात्रों के उन्नयन विकास से शिक्षक का बढ़ता है सम्मान: प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय

चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में रविवार को पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अंतर्गत पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने मां सरस्वी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। पुरातन छात्रों से महाविद्यालय के विकास व नैक मूल्यांकन हेतु पुरातन छात्राओं से सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक सदैव छात्रों के उन्नयन विकास के लिये प्रयासरत रहता है। विद्यालय से पढ़कर जाने वाले छात्र अधिकारी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि होते है। लेकिन वह शिक्षकों के लिये सदैव छात्र रहते है। उनका दायित्व् बनता है कि महाविद्यालय के विकास में अपना अहम योगदान व सुझाव प्रदान करें।

इसके पूर्व पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाशपति पाठक ,उपाध्यक्ष डा.संदीप कुमार जायसवाल, विकल जायसवाल, बसंत श्रीवास्तव व कार्यकारी सदस्य अरविंद पटवा,कौशलेंद्र पांडेय,कृष्ण कुमार,चंद्रधर दीक्षित सहित अन्य वक्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन के इस पहल का सराहना करते हुए महाविद्यालय के विकास का संकल्प लिया।

अंत में पुरातन छात्र प्रकोष्ठ संयोजक प्रोफेसर उदय शंकर झा व सहसंयोजक डॉ अनिल कुमार तिवारी ने पुरातन छात्र प्रकोष्ठ और अधिकारी पर चर्चा किया।

इस मौके पर प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह,डा.दयाशंकर यादव,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा ,डॉ अजय कुमार यादव,अजय कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव,रमेश कुमार, प्रेम आशीष यादव,सुमन दीक्षित,संजय कुमार सिंह आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!