
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के निर्देश पर बीडीओ केके सिंह ने बुधवार को खंड विकास सभागार में सचिव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। बरसात के दिनों में गांवों में होने वाले जल भरॉव की समस्या से निजात दिलाने की निर्देश दिया।
शासन के मंशा के अनुरूप सरकार की जनकल्याण कारी योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश है। इस क्रम में बीडीओ केके सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने सचिव, तकनिकी सहायक, रोजगार सेवक और एपीओ के साथ समीक्षा बैठक किया। मनरेगा के संदर्भ मे कराये गये कार्यो की जानकारी लिया। इसके साथ पीएम और सीएम आवास के प्रगति के बारे में जानकारी हासिल किया। सचिवों को निर्देशित किया कि संचारी अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई के साथ जलभरॉव की समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराये। इसके साथ ही टूटी हुई नाली की मरम्मत और कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंध करे। अंत में निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला महामंत्री पवन दूबे को बीडीओ और एडीओ पंचायत सहित सचिवों ने बुके और मालाफूल पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर सचिव गणेश यादव, एडीओ हवलदार यादव,शशीकांत, संदीप गौतम, मनोज सिंह,प्रिया मौर्या,महेन्द्र यादव, संजय यादव,अरविंद गौतम, मिथिलेश, सतीश,एपीओ अभिनव पांडेय, लेखाकार विजयशंकर,विजय चौरसिया, लल्लन राम,आकाश सिंह, मनीष सिंह, सुदर्शन सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।