
कोतवाल की मोबाइल से कनेक्ट हुआ सधन तिराहा की सीसी कैमरा
जाम की समस्या से लेकर पुलिस ड्यूटी का मेाबाइल से होगी निगरानी
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की पहल पर जिले भर में हर चौराहों पर सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। जिससे अपराध पर अंकुश और जाम की समस्या से लोगों को तुरंत निजात दिलाया जा सके। इसकी निगरानी के लिये जिले की पुलिस लाइन में एक कार्यालय स्थापित किया गया है। हर चौराहे की सीसी कैमरे को संबधित थाना के प्रभारी की मोबाइल से कनेक्ट करा दिया गया है। मोबाइल के माध्यम से चौराहा पर लगने वाली जाम व समस्या से कोतवाल तुरंत निजात दिलायेगे। इस पहल से हर चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की निगरानी भी होगी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा, धानापुर, चहनिया, चंदौली सहित विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरा लगाया गया है। सीसी कैमरा के माध्यम से डीजी से लेकर पुलिस अधीक्षक हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसी सीसी कैमरे को एप के माध्यम से संबधित थानों के प्रभारी के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारी कही भी हो अपने मोबाइल के माध्यम से जाम की समस्या से लेकर हर गतिविधियों पर नजर रखेगे। पीकेट से लेकर चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की निगरानी भी आसानी से हो सकेगा। अब जाम की समस्या होने पर तुरंत थाना प्रभारी मेाबाइल के माध्यम से तुरंत निजात दिला सकेंगे।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे को मोबाइल से कनेक्टर कर दिया गया है। इसके माध्यम से चौराहों पर लगने वाली जाम व हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।