
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। आंबेडकर जंयती को लेकर शनिवार को दरियापुर से शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष और बच्चे शामिल रहे। आंबेडकर की गीत पर समर्थक नाचते झूमते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित किया। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस और पीएससी के जवान मौजूद रहे।

दरियापुर कांता प्रसाद के नेतृत्व में डॉ.आम्बेडकर जंयती से पूर्व शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा दरियापुर होते हुए बथावर,ताजपुर,सकलडीहा,ईटवा,नागेपुर होते हुए चतुर्भुजपुर से भोजापुर होते हुए बर्थरा से रेवास मांटीगांव होते हुए खुचमा के रास्ते से होकर पुन:दरियापुर में समाप्त हुआ। इस दौरान समर्थकों की ओर से बाबा साहब अमर रहे। बाबा साहब का संविधान जिंदाबाद आदि नारा लगाते हुए नाचते हुए शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। अंत में सभा के रूप वक्ताओं ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज को सम्मान और अधिकार दिया। संविधान के बल पर एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हुआ। जिसे पूरा देश और विश्व बाबा साहब के संविधान का सम्मान और विश्वास रखते है।
इस मौके पर कांता प्रसाद, गोलू, सुदामा, सुर्दशन, पंकज, राधेश्याम,बाबूनंदन सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में महिलाये मौजूद रही।