
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को शिक्षक शिक्षा योजनांतर्गत गणित की नवाचारी शिक्षण विधियां एवं गणित किट के प्रयोग हेतु तृतीय चरण का प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। तृतीय चरण के प्रशिक्षण में सकलडीहा, नियामताबाद तथा शहाबगंज विकासखंड से आये परिषदीय विद्यालय के शिक्षकव शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में शिक्षकों द्वारा पंजीकरण एवं पूर्व ज्ञान आकलन प्रपत्र भरा गया। उद्घाटन सत्र के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव ने गणित किट की उपयोगिता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत फाउंडेशनल न्यूमरेसी के शिक्षण पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण की रूपरेखा का सामान्य परिचय दिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान संदर्भ दाता रामाज्ञा शर्मा ने गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों पर चर्चा, कुंवर कलाधर सिंह द्वारा गणित किट सामग्री का परिचय तथा तरह- तरह के पैटर्न, रुपया- पैसा तथा संख्या ज्ञान पर आधारित चर्चा, जय नारायण यादव द्वारा गणित किट का प्रयोग करते हुए गणित सामग्री की समस्या का परिचय तथा तरह- तरह प्रयोग करते हुए शिक्षण योजना का निर्माण किया गया। अंत में संदर्भदाता इंदु श्रीवास्तव द्वारा पूरे सत्र की गतिविधि तथा समेकित चर्चा की गई।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ० जितेन्द्र सिंह, जयंत यादव, डॉ रामानंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।