
सीओ के नेतृत्व में पैरामिलिट्री के जवानों ने बरनेवल और क्रिटीकल बूथों का किया निरीक्षण
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। बुधवार को सीओ रघुराज ने पैरामिलिट्री के रंगरूट व पुलिस के जवानों साथ बरनेवल और क्रिटीकल गांव के बूथ व कस्बा में फ्लैग मार्च किया। सीओ ने भयमुक्त होकर लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील किया। उन्होंने सख्त लहजे में चेताया कि चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा।
जिले में आगामी एक जून को लोकसभा को लेकर मतदान होगा। इसको लेकर एसपी के निर्देश पर होली बाद एक बार पुन: सीओ रघुराज के नेतृत्व में पैरामिलिट्री के रंगरूट व पुलिस के जवानों ने सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख मोहल्लों नागेपुर,तेंदुई,टिमिलपुरा स्टेशन,चतुर्भुजपुर,नई बाजार,डेढ़ावल में रूट मार्च किया गया।
सीओ ने फ्लैग मार्च कर लोगो मे सुरक्षा का एहसास कराना व भयमुक्त होकर मतदान करना है। कहा कि चुनाव में किसी प्रकार का अगर कोई दबाव देता है। तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे,समय रहते ऐसे अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। चुनाव के दौरान हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अक्सर ऐसे मौकों पर कुछ असामाजिक तत्व फेक बीडीओ को सोशल मिडिया पर प्रसारित कर शांति व अमन में खलल डालने की कोशिश करते है। ऐसे बीडीओ को आगे नहीं भेजना चाहिए। ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। रूट मार्च में कोतवाल संजय कुमार सिंह,धर्मदेव सिंह,बंटी सिंह,संदीप तिवारी सहित भारी संख्या में पैरामिलिट्री व पुलिस के जवान शामिल रहे।