
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पी.जी. कॉलेज मे शनिवार को समाज विज्ञान में रोजगार की अपार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए। कहा कि समाज विज्ञान में रोजगार के अपार संभावनाएं हैं।

आवश्यकता इस बात की है कि समाज विज्ञान के विद्यार्थी अपने अंदर योग्यता एवं कौशल को विकसित करें। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अजय कुमार सिंह यादव एवं डॉ इंद्रजीत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर बी एड ने रोजगार की संभावनाओं को यथार्थ में कैसे बढ़ाया जाए इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.दयाशंकर सिंह यादव ने विद्यार्थियों को समाज विज्ञान के विषयों को अध्ययन विषय के रूप में चयन करने की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्ठी में डॉक्टर श्यामलाल सिंह यादव डॉक्टर अजय कुमार यादव तथा 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। गोष्ठी में डॉक्टर प्रीतम उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।