
बरसात के दिनों में आवागमन में लोगो को होती है दिक्कत
प्रसव के दौरान महिलाओं को तीन किलो मीटर दूर लगाना पड़ता है चक्कर
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खण्ड के डैना से मनियारपुर तक दो किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची मिट्टी की है। राजवाहा की पटरी की यह सड़क लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है। लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है। और न ही कोई अधिकारी। इससे दर्जनो गांवो के लोगो आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई बार ग्रामीणों की ओर से मांग किये जाने के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
सकलडीहा राजवाहा की पटरी पर सकलडीहा से डैना गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की पीच सड़क बनी है। लेकिन डैना से मनियारपुर तक करीब 2 किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची मिट्टी की है। जबकि मनियारपुर के बाद पक्की सड़क बनी हुई है। यदि यह 2 किलोमीटर सड़क बन जाती तो दर्जनो गांवो के साथ ही सड़क पर आवागमन करने वाले बाहरी यात्रियों को काफी सुविधा होती। लेकिन आज तक यह सड़क कच्ची मिट्टी की है। जिसपर चलना काफी मुश्किलों भरा है। बरसात के दिनों में तो काफी फजीहत होती है। सबसे अधिक परेशानी तो मरीज,वृद्ध,महिला और बच्चो को होती है।जो इसपर चलने में कराह देते है।
ग्रामीण राहुल सिंह, नितिन तिवारी,श्यामसुंदर सिंह ने जल्द सड़क बनवाने की मांग किया है। चेताया कि सड़क नही बनी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।