
व्यापारी सुरक्षा गारंटी की मांग को लेकर लामबंद हुए व्यापारी
बीते दिनों सकलडीहा में बंदी के दिन व्यापारी के दुकान में घुसकर दबंग ने किया था मारपीट
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की ओर से व्यापारी सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिया जाता है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण दबंगों का हौसला बढ़ा हुआ है। बीते एक अप्रैल को बंदी के दिन एक दबंग युवक ने जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर दुकान में जमकर तोड़फोड किया। व्यापारी को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। घटना को लेकर व्यापारी सहमे हुए है। शुक्रवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सीओ रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल से मिलकर सुरक्षा की मांग दोहराया है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया।

बीते मंगलवार को सकलडीहा कस्बा में सहज जन सेवा केंद्र संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता से धरहरा गांव के एक मनबढ़ व्यक्ति ने एक अप्रैल को बंदी के दिन दुकान में घुसकर जमकर मारपीट किया। जिससे केन्द्र संचालक लहुलूहान हो गया। संचालक का शीशा की रैक सहित अन्य हजारों के सामान नष्ट होगया। घटना से पूर्व दबंग युवक ने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। कर्मचारियों को धमकी भी दिया। घटना को लेकर पीड़ित की ओर से तहरीर भी दिया गया। 24 घंटा बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंग युवक का चालान कर इतिश्री कर लिया। व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारी सुरक्षा गारंटी की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सीओ और कोतवाली पुलिस को पत्रक सौपा।
सीओ रघुराज ने बताया कि हर हाल में व्यापारियों की सुरक्षा और सहयोग के लिये पुलिस तैयार है। युवक की अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। शीध्र ही ठोस कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता,सरोज सेठ,राजीव गुप्त,मनीष,राजेन्द्र,राकेश सहित अन्य मौजूद रहे।