अध्यात्मउत्तर प्रदेशब्रेकिंग
वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने लगाई गंगा में डुबकी: एडीजे ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

प्रतापगढ़। वृद्धाश्रम महुली में निवासरत वृद्ध दादा-दादी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाली बस को शुक्रवार को अपर जिला जज सुमित पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कुंभ स्नान का जो अवसर वृद्धजनों को मिल रहा है उसके लिए सभी वृद्धाश्रम परिवार के लिए बहुत ही सुखद दिन है। जो जिन सबको यह मौका मिल रहा है। एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल नाथ श्रीवास्तव ने बस देकर स्नान को सफल बनवाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने सभी के प्रति आभार जताया।