
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। बरहनी बीआरसी पर शनिवार को बीईओ अजीत पाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक, ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि व सम्मानित ग्रामीण शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। वही आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना है। वही कार्यक्रम में सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बीईओ बरहनी अजीत पाल, बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, बलराम पाठक, परमानंद सिंह,रविंद्र त्रिपाठी उर्फ बड़े तिवारी, अच्युतानंद तिवारी, संजय सिंह, राजेश सिंह, राजन राय, रमेश राम, राजेश पांडेय, आशीष दुबे, गौतम तिवारी, सहित ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि व शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक अनिल सिंह व संचालन आलोक सिंह ने किया।