
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष समता पीजी कॉलेज सादात गाज़ीपुर रहे।

स्वयं सेवक छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। आप समाज के जिम्मेदार नागरिक बने। अपने माता -पिता के संघर्ष को कभी मत भूलना कि वह किस तरह से आपके सपनों को पूरा करने के लिए दिन -रात मेहनत करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष उप प्राचार्य प्रो. दयानिधि सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना गाँधी जी के विचारों का मूर्त रूप है। सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों का चरित्र निर्माण करना भी है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. दयाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव ने किया। संचालन डॉ. श्यामलाल यादव ने किया. धन्यवाद डॉ. अनिल तिवारी ने किया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, शुभम,विनोद विश्वकर्मा, आकाश गौतम सहित छात्र -छात्रा उपस्थिति रहे।