चंदौलीब्रेकिंग

पोखरी हुई ओभरफ्लों, सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी, भारी दुर्गंध से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के कूरा गाव में पोखरी का गंदा पानी ओभरफ्लों हेकर गॉव के मुख्य मार्ग पर बह रहा है। नतीजा यह है कि उक्त बदबूदार गंदा पानी लोगो को नारकीय जीवन जीने पर विवश कर दिया है। वही मुख्य मार्ग पर जमा पानी से आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पोखरी की गहराई लगभग अस्सी फीट है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लावरवाही से पोखरी ओभरफ्लों होकर उसका पानी सड़क पर बह रहा है। अगर पोखरी की साफ सफाई करवा दी जाती तो पोखरी का पानी ओभरफ्लों नही बहता साथ ही गाव का गंदा पानी दुसरी पोखरी में गिराया जाता सड़क पर पानी नही जमा होता।

वही ग्रामीणों ने कहा कि इस संदर्भ में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कई बार अवगत करवाया लेकिन वोट की गंदी राजनिती के कारण प्रधान ग्रामीणों को इस विकट समस्यां से निजात नही दिला रहे है। वही ग्रामीणों ने आक्रोस व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही पोखरी के पानी का समुचित निकासी व्यवस्था नही हुई तो हम ग्रामीण लामबन्द होकर विकास खण्ड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!