
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। कंदवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वारंटी श्यामबिहारी बिंद को निवासी डीडीखली थाना दुर्गावती को गिरफ्तार किया। पुलिस वारंटी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पुलिस वारंटी का काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के नेतृत्व में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन की ओर से जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0नं0 110/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा में पंजीकृत वारंटी को पकड़ने का निर्देश जारी था।
पुलिस ने वारंटी श्यामबिहारी बिन्द पुत्र घूरा बिन्द निवासी ग्राम डिडिखिली थाना दूर्गावती जिला को मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस चौकी ककरैत पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर अग्रिम में जुट गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कंदवा थाना उपनिरीक्षक साहब, हेड कांस्टेबल सुमित कुमार आदि रहे।