
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे फाटक में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके एक तरह का गेट बंद होगया और दूसरी तरफ का गेट खुल रहा था। ट्रेन आने पर एक तरफ के राहगीर सूझबूझ का परिचय देते ट्रेन के जाने का इंतजार करते रहे। जिसके कारण चंदौली सकलडीहा मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी। रेल कर्मियों की तत्परता से तकनिकी समस्या दूर होने पर दो घंटे बाद आवागमन सुचारू हो सका।

पंडित दीनदयालनगर-पटना रेल रूट पर भोजापुर रेलवे फाटक है। सोमवार को करीब 7 बजे चन्दौली की ओर से आ रहा अज्ञात पिकअप वाहन ने फाटक में टक्कर मार दिया। इससे फाटक में तकनीकी खराबी आ गई।और वह खुल ही नही पा रहा था। वही दूसरी ओर का फाटक खुला था। एक तरफ बंद और दूसरी तरफ खुला फाटक लोगो मे कौतूहल बना रहा। इस दौरान कई ट्रेनें भी ट्रैक से गुजरी। हालांकि की सुरक्षा को लेकर रेलवे की ओर से लोगो को रोकने के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात रहे। गेट बंद होने से वाहनो का लंबा जाम लग गया। जिला मुख्यालय सहित अन्य जाने वाले लोग जाम में फसे रहे। करीब 10 बजे के बाद फाटक मरम्मत होने के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ। फाटक खराब हो जाने से छोटे चार पहिया वाहन चतुर्भुजपुर बाजार सहित ग्रामीण रास्तों से निकले। ऐसे में इन रास्तों पर भी जाम लग गया।
इस बाबत स्टेशन मास्टर उपेन्द्र चौधरी ने बताया कि एक तरफ के डंडे में पिकअप से धक्का लगने के कारण गेट में तकनिकी समस्या होगया था। जिसे ठीक कराने के बाद आवागमन सुचारू होगया।