
परिवर्तन न्यूज चंदौली
अलीनगर। चोरो का हौसला इतना बुलन्द हो गया है कि आयेदिन किसी न किसी के घर धावा बोलते रहते है। जिससे पूरा गांव भयभीत हो चला है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गाव निवासी पत्रकार मनोज मिश्रा के घर बीते बुधवार की रात्री में आधा दर्जना चोर मकान के छत पर चढ़कर मकान के अनंदर प्रवेश कर गये परन्तु घर में लड़के खट-खट की आवाज सुनकर जग गये और चोर-चोर का हल्ला करने लगे जिससे हो-हल्ला सुनकर चोर छत से उतरकर भागने लगे। जब तक ग्रामीण इकट्ठाा होते तब तक चोर भागने में सफल रहे। भुक्तभोगी के परिजनो के अनुसार दो महीने के अन्दर यह तिसरी घटना है और गॉव के अन्य लोगो के घर भी चोरो द्वारा चोरी का प्रयास बेनकाब रहा। इस प्रकार चोरो के आंतक से ग्रामीण भयभीत हो चले है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से चोरो पर लगाम लगाये जाने की गुहार लगाया है। ताकि लेाग सुरक्षित व विना भय के जीवन यापन कर सके।