
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वाधान आयोजित पांच दिवसीय बीएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण के चौथे दिवस के अवसर पर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में प्रशिक्षु स्काउट गाइड के द्वारा टेंट तंबू निर्माण, बिना बर्तन का भोजन बनाना,पाक कला, सजावट, साफ सफाई, के मनमोहक दृश्य तैयार किया गया। जिसका अवलोकन जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश रावत मुख्य रूप से की।

प्रशिक्षु स्काउट गाइड को बताया कि यह विधा से आपातकालीन परिस्थितियों में भूकंप बाढ़ जैसे समस्याओं से बचा जा सकता है और लोगों को बचाया जा सकता है इसलिए विद्या अनिवार्य रूप से सभी को आनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रो दयानंद शंकर यादव, प्रो विजेंद्र सिंह, बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, प्रो समीम राई, इस कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार करने मे प्राध्यापक डॉ. अजय यादव, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ यज्ञनाथ पांडे, डॉ अभय वर्मा साथी साथ पूरा महाविद्याल परिवार उपस्थित रहा इस कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।