चंदौलीब्रेकिंगशिक्षा

स्वस्थ जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है योग: संतोष अग्रवाल

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संत समाज के तत्त्वाधान में रेवसा स्थित प्राईमरी पाठशाला कम्पोजीट विद्यालय के परिसर में योग प्रशिक्षण व ध्यान साधना शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इसमें विहंगम योग संस्थान के कुशल योग प्रशिक्षक संतोष अग्रवाल ने उपस्थित सैकड़ों योग प्रेमियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए विधिवत आसन प्राणायाम एवम ध्यान का प्रशिक्षण दिया।सभी उपस्थित लोगों ने मनोयोग पूर्वक आसन प्राणायाम का अभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक संतोष अग्रवाल ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता योग है।योग से शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाया जा सकता है।योग के माध्यम से तमाम रोगों से छुटकारा मिल सकता है।योग भारतीय संस्कृति व ऋषि संस्कृति का अमूल्य धरोहर है। यही योग,अध्यात्म एवं वैदिक संस्कृति ही हमारे देश को महान बनाती है।

यह योग, प्राणायाम एवं ध्यान के नियमित अभ्यास से हम सबका कम्पलीट डिवाइन ट्रान्स फॉर्मेशन होता है। पूरे शरीर का संपूर्ण चेतना का विकास हमे योग से होता है। हम योग से न केवल शरीर बल्कि हमारा मन हमारी आत्मा भी प्रभावशाली एवं दिव्य शक्तियों वाला बन जाता है।योग के नियमित अभ्यास से हम तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त, रोग मुक्त होकर एक नये मानव समाज का निर्माण कर अपने देश को आगे की ओर अग्रसर करते हैं। इस दौरान सभी लोगो ने सामूहिक रूप से स्वच्छता का दिव्य संकल्प भी धारण किया। वैदिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संयोजक अखिल सिंह, जनार्दन सिंह, शिव शंकर, अनिल यादव, सरिता देवी, माया देवी, रीमा देवी आदि लोग रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!