
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र बलुआ घाट पर सोमवार को प्रातः 8 बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरथरा कला गांव निवासी 38 वर्षीय युवक ( पवन गुप्ता ) गंगा स्नान करने आया था वह घाट पर अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ा कर कपड़े उतार कर स्नान करने लगा कि अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया।

यह दृश्य घाट पर मछली मार रहे मल्लाहों ने देखा और तुरंत गंगा में कूद कर युवक को बाहर निकाल तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
खबर सुनते ही गांव के सैकड़ो लोग गंगा घाट पर आ गये और रोने विलखने लगे वही पत्नी पूजा पुत्र शिवम 13 वर्ष पुत्री प्राची १२ वर्ष व पिता दशरथ गुप्ता का रो-रो करके बुरा हाल रहा।