
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कानपुर के पंडित रतन लाल शर्मा स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए चंदौली जिले के नई बाजार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजन कुमार राय ने कबड्डी में प्रदेश चैंपियन का खिताब हासिल किया है। तथा उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया गया है।

साथ ही प्रदेश में हाकी बालिका वर्ग की टीम जो वाराणसी मंडल कि तरफ से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में खेली गई उसके लिए इंस्पायर अवार्ड में चयनित श्रेयस यादव को राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र रुद्र तिवारी का विद्यालय में मिष्ठान खिलाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद द्वारा मंगल भविष्य की कामना की गई खेल के टीम मेंटर अरुण रत्नाकर ने प्रदेश चैंपियन कबड्डी टीम के छात्र और और प्रदेश स्तरीय खेलकूद में प्रतिभाग किए छात्रों बधाई दी। और बताया की विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रदेश में विजेता बनकर स्कूल सहित ब्लॉक जिले और मंडल का नाम रोशन किया वह विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। धर्मराज प्रसाद ज्योति भारद्वाज खेल अनुदेशक सतीश कुमार सुरेश कुमार मृत्युंजय आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई और शुभकामनाएं दी।